ऐसी फिल्‍मों में काम करना चाहती हैं काजोल

मुंबई : अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि वह उन्हीं फिल्मों में काम करने के लिए हामी भरती हैं जिनकी पटकथा उनको बांध लेती है. काजोल, पर्दे पर आखिरी बार धनुष की फिल्म ‘वीआई 2′ में दिखी थी. अभिनेत्री ने कहा कि अगर किरदार अलग और अद्भुत हो तो उनके लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 2:53 PM

मुंबई : अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि वह उन्हीं फिल्मों में काम करने के लिए हामी भरती हैं जिनकी पटकथा उनको बांध लेती है. काजोल, पर्दे पर आखिरी बार धनुष की फिल्म ‘वीआई 2′ में दिखी थी. अभिनेत्री ने कहा कि अगर किरदार अलग और अद्भुत हो तो उनके लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पर्दे पर उन्हें कितना वक्त दिया गया है.

काजोल ने ‘ इन्क्रेडिबल 2′ के हिंदी में हेलन पार के किरदार इलास्टगर्ल को अपनी आवाज दी है. अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें डबिंग करना पसंद नहीं है क्योंकि यह एक बोर कर देने वाली प्रक्रिया है लेकिन इलास्टगर्ल के लिए आवाज देना अच्छा रहा क्योंकि यह उनकी पसंदीदा सुपरहीरो है.