सिटी लाइट्स देखने के बाद रो पड़ीं आलिया

मुंबई: हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ देखने के बाद अदाकारा अलिया भट्ट रो पडी. इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले राजकुमार राव और पत्रलेखा के दमदार अभिनय को लेकर उनकी सराहना करने से भी वह खुद को नहीं रोक पाई. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो ने महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के सहयोग से बनाई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 6:26 PM

मुंबई: हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ देखने के बाद अदाकारा अलिया भट्ट रो पडी. इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले राजकुमार राव और पत्रलेखा के दमदार अभिनय को लेकर उनकी सराहना करने से भी वह खुद को नहीं रोक पाई. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो ने महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के सहयोग से बनाई है. हाल ही में आलिया ने इस फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी.

आलिया ने एक बयान में कहा, ‘‘फिल्म देखने के बाद, मैं अवाक रह गई. यह लाजवाब थी. इस फिल्म में राजकुमार राव हैं जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं. लेकिन पत्रलेखा.. की यह पहली फिल्म थी और उसने इतना अच्छा अभिनय किया है कि मैं कभी वहां तक पहुंच नहीं सकती.’’ यह फिल्म राजस्थान के एक व्यापारी के जीवन पर आधारित है जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक बेहतर जीवन की उम्मीदें लिए शहर में आता है. यह फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version