यदि मेरे लिए कुछ मायने रखता है तो मैं हमेशा आवाज उठाती हूं : टि्वंकल खन्ना

मुंबई : अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि वह इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और वह हमेशा अपने मन की बात कहती रहेंगी. ट्विंकल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा , ‘जब आपके पास कुछ आता है तो आप एक विचार देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 7:41 AM

मुंबई : अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि वह इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और वह हमेशा अपने मन की बात कहती रहेंगी.

ट्विंकल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा , ‘जब आपके पास कुछ आता है तो आप एक विचार देते हैं. यदि मेरे लिए कुछ मायने रखता है तो मैं हमेशा ही बोलती हूं.’ ट्विंकल (43) ट्विटर पर अपनी टिप्पणी को लेकर कुछ समय से विवादों में पड़ती रही हैं. ट्विंकल और उनके पति एवं अभिनेता अक्षय कुमार जिस हालिया टि्वटर विवाद में घिरे थे , वह ‘ रूस्तम ‘ फिल्म की पोशाक ( नौसेना की) की नीलामी को लेकर था.

यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों ने इसके पीछे उनका इरादा नहीं समझा , या यह उनकी और अक्षय की एक गलती थी. ट्विंकल ने कहा , ‘मैं बैठ कर यह नहीं सोचती कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं. इस ग्रह पर मेरे लिए बहुत कम समय है और मैंने फैसला किया है कि मुझे दो चीजें करनी है – मैं ने जो पाया है उससे बेहतर मैं इस दुनिया को छोड़ कर जाना चाहती हूं और मैं इस प्रक्रिया में मैं पूरी मस्ती करना चाहती हूं.’

Next Article

Exit mobile version