MOM श्रीदेवी की हसरत थी जाह्नवी की ”धड़क”, भावुक होकर बतायी यह बात

मुंबई : ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर फिल्म का प्रचार करते समय अपनी मां एवं मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को याद कर भावुक हो उठीं और उन्होंने कहा कि मां चाहती थी कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें. निर्देशक शशांक खेतान की यह फिल्म हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 10:26 PM

मुंबई : ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर फिल्म का प्रचार करते समय अपनी मां एवं मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को याद कर भावुक हो उठीं और उन्होंने कहा कि मां चाहती थी कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें.

निर्देशक शशांक खेतान की यह फिल्म हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की कहानी पर आधारित है. ‘सैराट’ का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था और निर्माण करण जौहर ने किया था.

श्रीदेवी का इस साल फरवरी में अचानक निधन हो गया था. जाह्नवी ने कहा, मैंने ‘सैराट’ मां के साथ घर पर देखी थी और मुझे याद है मैंने उनसे कहा था, काश… यह मेरी पहली फिल्म होती और मैं कुछ ऐसा कर पाती.

मैंने और मां ने इसपर लंबी बातचीत की थी कि कैसे वह ऐसा कोई किरदार मेरे लिए चाहती थीं और फिर आपने (करण) फोन किया और यह मुमकिन हो पाया.

मां से मिली सलाह के सवाल पर जाह्नवी ने रुंधे गले से कहा, मैं आज यकीनन उनकी कमी महसूस कर रही हूं… कड़ी मेहनत करना तथा हर तरह की भावनाओं को आत्मसात करना… उनके द्वारा मिली सबसे बड़ी एवं मददगार सलाह है.

पिता एवं निर्माता बोनी कपूर से मिली किसी तरह की सलाह के सवाल पर जाह्नवी ने कहा, वह कोई सलाह नहीं देते लेकिन उन्होंने मुझे बेहद प्यार तथा समर्थन दिया है, जो कि सबसे महत्वपूर्ण है.

‘सैराट’ में रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर मुख्य भूमिका में थे. वहीं ‘धड़क’ में जाह्नवी और ईशान खट्टर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. ‘धड़क’ 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version