मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में हॉट टॉपिक बना हुआ है. रिलेशन की खबरों पर दोनों के जवाब कुछ न बोलकर भी सब कुछ बयां करते हैं. रणबीर के परिवार के साथ आलिया भट्ट का मेल-जोल बढ़ रहा है.
ताजा अपडेट ये है कि आलिया अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर की फिल्म ‘संजू’ के न्यू सॉन्ग ‘कर हर मैदान फतह’ की दीवानी हो गई हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने म्यूजिक प्लेयर का स्नैपशॉट शेयर किया है. जिसमें रणबीर की फिल्म संजू का सॉन्ग ‘कर हर मैदान फतह’ प्ले हो रहा है. हाल ही में आलिया रणबीर के साथ नजर आयीं और इस बार मौका था रणबीर के परिवार के साथ फैमिली डिनर का.
इस दौरान रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और समायरा भी मौजूद थीं. रणबीर की भांजी के साथ आलिया एक जैसे रंग की ड्रेस में नजर आयीं. कुछ दिन पहले आलिया भट्ट को रणबीर की बहन रिद्धिमा ने एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया था. जिसकी तस्वीर आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. आलिया ने भी एक गिफ्ट हैंपर रिद्धिमा को तोहफे में दिया था.