Loading election data...

मनीषा कोइराला ने शेयर की इंस्टाग्राम पर नरगिस दत्त के लुक में अपनी तसवीर

फिल्म ‘संजू’ में संजय की मां यानी नरगिस दत्त का किरदार निभा रहीं मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक तरफ नरगिस हैं और दूसरी तरफ नरगिस के लुक में मनीषा . मनीषा कोइराला इस लुक में बिलकुल नरगिस दत्त की तरह दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:00 PM

फिल्म ‘संजू’ में संजय की मां यानी नरगिस दत्त का किरदार निभा रहीं मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक तरफ नरगिस हैं और दूसरी तरफ नरगिस के लुक में मनीषा . मनीषा कोइराला इस लुक में बिलकुल नरगिस दत्त की तरह दिख रहीं हैं. मनीषा कोइराला के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.

दरअसल कुछ दिन पहले रिलीज़ एक पोस्टर में मनीषा कोइराला ने फिल्म ‘श्री 420’ में नरगिस दत्त के लुक की यादों को ताज़ा कर दिया है. पोस्टर में मनीषा का लुक हू-ब-हू नरगिस से मिल रहा है. इसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने लुक पर काफी मेहनत किया है. उनके मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक पर काम किया गया है.

मनीषा को काफी समय बाद बॉलीवुड से कोई आफर मिला और इस बेहतरीन आफर को मनीषा हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं थीं इसलिए तुरंत हां कर दी. मनीषा ने मीडिया में कहा कि नरगिस जी की भूमिका के लिए सलेक्ट होने से पहले मैंने खूब तैयारी की थी. जिसमें कई अलग-अलग लुक टेस्ट भी शामिल है. मेरे कई बार लुक टेस्ट हुए, खास तौर पर मैंने अपने बालों के साथ कई प्रयोग किये थे. कभी छोटे तो लंबे बालों के साथ अपना लुक टेस्ट दिया था.

सबसे मज़ेदार बात यह है कि मनीषा कोइरला में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को भी नरगिस दत्त की झलक दिखती थी और यह बात ख़ुद मनीषा कोइराला ने मीडिया के साथ शेयर की.

गौरतलब हैं कि इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में अभिनेता रणबीर कपूर हैं. वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका में अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा दिखाई देने वाली हैं और संजय दत्त के पिता यानी अभिनेता सुनील दत्त की भूमिका में अभिनेता परेश रावल होंगे. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. इसमें अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, जिम सरभ, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और करिश्मा तन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version