‘मेंटल है क्या’ के लिए लंदन पहुंची कंगना रनौत
मुंबई : आजकल अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उन्होंने एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट का किरदार निभाया है. वहीं उनके साथ फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव एक सफल बिजनसमैन बने नजर आएंगे. आजकल कंगना इस फिल्म की […]
मुंबई : आजकल अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उन्होंने एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट का किरदार निभाया है. वहीं उनके साथ फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव एक सफल बिजनसमैन बने नजर आएंगे. आजकल कंगना इस फिल्म की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए लंदन पहुंची हुई हैं. फिल्म के पहले मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पिछले महीने ही खत्म हो चुकी है.
पिछले दिनों ही टीम के द्वारा कंगना की लंदन शूट के दौरान एक फोटो शेयर की गयी है. जिसमें कंगना फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवलामुडी के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार ऐसा है जिसे लेकर दर्शकों के लिए बताना मुश्किल रहेगा कि वाकई उसके साथ कुछ हुआ है या फिर यह महज उसका भ्रम है.