मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी संस्था ‘द लाइफ लव लॉफ फाउंडेशन’ के द्वारा एक संदेश को दोबारा पोस्ट किया जिसमें डिप्रेशन पर बात की गयी है. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण खुद पहले डिप्रेशन की शिकार थीं, उनकी यह संस्था मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करती है. अपने पोस्ट में दीपिका ने लिखा- प्रति 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है.
उन्होंने WHO के आंकड़ों के जरिये यह बात कही है. साथ ही अपने पोस्ट में मशहूर डिजाइनर केट स्पैड और शेफ एंथनी बोर्डेन के हाल में हुए आत्महत्या की भी चर्चा की है. केट स्पेड और एंथनी बोर्डेन अपने क्षेत्र में अग्रणी थे … और बाहरी दुनिया में उनका ‘सब कुछ था’ और प्रतीत होता था कि वे ‘खुश’ थे . ऐसे में हम कैसे उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे उन्होंने अपना पैर तोड़ दिया या वे दुर्घटना के कैसे शिकार बने.