20 सालों के बाद स्टेज पर लौटेंगी रेखा, आईफा में बिखेरेंगी जलवा
मुंबई : सदाबहार अभिनेत्री रेखा 20 सालों के बाद स्टेज पर जलवा बिखेरेंगी. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी में रेखा की इस परफॉर्मेंस का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इसकी घोषणा आईफा द्वारा आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गयी. अभिनेता वरुण धवन ने रेखा के परफॉर्मेंस की घोषणा करते हुए कहा कि यह […]
मुंबई : सदाबहार अभिनेत्री रेखा 20 सालों के बाद स्टेज पर जलवा बिखेरेंगी. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी में रेखा की इस परफॉर्मेंस का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इसकी घोषणा आईफा द्वारा आयोजित की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गयी. अभिनेता वरुण धवन ने रेखा के परफॉर्मेंस की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम की जान होगी. वरुण ने कहा, मेरे लिए उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखना बड़ी बात होगी. मैं उनकी तैयारियों के बारे में थोड़ा जानता हूं लेकिन उन्हें अपने सामने स्टेज पर देखना बड़ी बात होगी.
रेखा किस गाने पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी इस सवाल पर अभिनेता ने कहा, अगर मैं यही आपको सबको बता दूं तो कार्यक्रम को लेकर रहस्य क्या रह जायेगा. रेखा के साथ- साथ इस मंच पर कई बॉलीवुड सितारे भी स्टेज में परफॉर्म करेंगे, जिनमें रणवीर कपूर, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर , अर्जुन कपूर , बॉबी देओल , कीर्ति और लुलिया जैसे कई नाम शामिल हैं.
कार्यक्रम का संचालन करण जोहर और रितेश देशमुख करेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत आईफा रॉक के साथ होगी. जिसमें प्रीतम विशेष तौर पर तैयार किया गया संगीत पेश करेंगे. इसमें अमित मिश्रा, अंतरा मित्रा जैसे कई सितारे शामिल होंगे. आईफा का आयोजन बैंकॉक में किया 22 जून से 24 जन तक किया जायेगा.
