Loading election data...

बोले बॉबी देओल – फिल्म पुरस्कार पाना कोई मायने नहीं रखता

मुंबई : अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र एक लीजेंड अभिनेता थे लेकिन उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी कभी नहीं मिली. इसलिए उनके लिए फिल्म पुरस्कार पाना कोई मायने नहीं रखता. अदाकारों को केवल गंभीर फिल्म में पुरस्कृत किये जाने के सवाल पर देओल ने कहा कि मेरे पिता इसका सबसे बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 2:15 PM

मुंबई : अभिनेता बॉबी देओल ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र एक लीजेंड अभिनेता थे लेकिन उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी कभी नहीं मिली. इसलिए उनके लिए फिल्म पुरस्कार पाना कोई मायने नहीं रखता.

अदाकारों को केवल गंभीर फिल्म में पुरस्कृत किये जाने के सवाल पर देओल ने कहा कि मेरे पिता इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. प्रतिभाशाली , बहुत बढ़िया अभिनेता और लीजेंड थे. मगर उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कभी नहीं दिया गया.

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकाडेमी (आईफा) के संवाददाता सम्मेलन में देओल ने यहां बीती रात कहा कि इसलिए यह उनके लिए महत्व नहीं रखता है. यह उनके प्रशंसकों और आसपास के लोगों का प्यार और प्रोत्साहन है जिसने उन्हें बेहतरीन अदाकार बना दिया.

नेक्सा आईफा पुरस्कारों के 19 वें संस्करण का आयोजन बैंकाक में 22 से 24 जून तक किया जायेगा. इसके समारोह में बॉबी देओल भी प्रस्तुति देंगे.

Next Article

Exit mobile version