मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के घर और कार्यालय वाली एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गयी. दमकल अधिकारियों और अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि शीर्ष मंजिल पर आग लगने के वक्त दीपिका प्रभादेवी क्षेत्र की 34 मंजिला ‘बियुमोंडे’ इमारत के अंदर मौजूद नहीं थीं.
उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि दीपिका का इस इमारत की एक मंजिल पर घर और एक अन्य मंजिल पर कार्यालय है, लेकिन दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
कर्मियों ने बताया कि दिन में करीब दो बजकर आठ मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूत्रों की मानें तो इमारत से 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और दमकलकर्मी आग बुझाने में सफल रहे. आग बुझाने के काम में दो त्वरित प्रतिक्रिया वैन, पानी के पांच टैंकर सहित अन्य वाहनों को लगाया गया था.
आग की खबर पाते ही अभिनेत्री ने अपने ट्टवीट में कहा कि मैं सुरक्षित हूं…मेरी चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद…घटनास्थल पर मौजूद दमकलकर्मियों की सलामती के लिए आइए प्रार्थना करें…
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1006859838440267776?ref_src=twsrc%5Etfw