शाहरूख ने कुछ इस तरह दी अपने फैन्स को ईद की बधाई…

मौका ईद का हो और शाहरूख अपने फैन्स को ईद की बधाई देना भूल जाएं ऐसा तो शायद ही कभी हुआ हो, हमेशा ही शाहरूख ईद अपने फैन्स के बीच ही मनाते हैं….लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि किंग खान फिलहाल ‘जीरो’ की शूटिंग को लेकर अमेरिका में हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 2:39 PM

मौका ईद का हो और शाहरूख अपने फैन्स को ईद की बधाई देना भूल जाएं ऐसा तो शायद ही कभी हुआ हो, हमेशा ही शाहरूख ईद अपने फैन्स के बीच ही मनाते हैं….लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि किंग खान फिलहाल ‘जीरो’ की शूटिंग को लेकर अमेरिका में हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फैन्स को समय पर ईद की बधाई देना नहीं भूले.

बता दें कि शाहरूख ने ईद के मौके पर अपने बेटे अबराम के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि "ईद के मौके पर आंखों में हमेशा प्यार होता है और हमारा जो भी है सब आपका है..आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों बधाईयां."

हाल ही में किंग खान ने ‘जीरो’ का टीजर भी रिलीज किया है जिसमें बादशाह और सुल्तान सलमान साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म के टीजर को दर्शक खूब सराह रहे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ जाएगी.