22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: राधिका आप्‍टे, भूमि पेडनेकर की Lust Stories उड़ा रही सबके होश

शुक्रवार, 14 जून को जहां बड़ेपर्दे पर सलमान खान की ‘रेस 3’ रिलीज हुई, वहीं नेटफ्लिक्स पर करण जौहर, जोया अख्तर,अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ लेकर आये हैं. बॉलीवुड के इन नामी और मंझे हुए निर्देशकों ने मिलकर रोमांस और बोल्‍डनेस की एक नयी परिभाषा रचने की कोशिश की है. राधिका अाप्टे, भूमि […]

शुक्रवार, 14 जून को जहां बड़ेपर्दे पर सलमान खान की ‘रेस 3’ रिलीज हुई, वहीं नेटफ्लिक्स पर करण जौहर, जोया अख्तर,अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ लेकर आये हैं. बॉलीवुड के इन नामी और मंझे हुए निर्देशकों ने मिलकर रोमांस और बोल्‍डनेस की एक नयी परिभाषा रचने की कोशिश की है.

राधिका अाप्टे, भूमि पेडनेकर, विक्‍की कौशल, कियारा आडवानी, मनीषा कोइराला, संजय कपूर और जयदीप अहलावत जैसे नामी सितारों से सजी ‘लस्‍ट स्‍टोरीज’ में एक साथ कई कहानियां चलती दिखायीगयी हैं. यह फिल्म आपको साल 2013 में आयी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ की याद दिलायेगी.

ट्रेलर से अंदाजा लगा लें फिल्म का-

दरअसल, ‘लस्ट स्टोरीज’ एक वेब सिरीज है, जिसमें अनुराग कश्यप ने संबंधों को लेकर चले आ रहे स्टीरियोटाइप को तोड़ने की एक बड़ी कोशिश की है. अनुराग इसमें एक ऐसी कॉलेज प्रोफेसर (राधिका आप्टे) की कहानी बता रहे हैं, जो शादीशुदा है और अपनी जिंदगी में सेटल है. लेकिन उसका अपने से छोटे लड़के से अफेयर हो जाता है.

वहीं, जोया अख्‍तर की कहानी में भूमि पेडणेकर एक नौकरानी की भूमिका में हैं, जो अपने मालिक के बेटे से प्‍यार करती है. करण जौहर द्वारा निर्देशित हिस्से में कियारा आडवानी, विक्‍की कौशल और नेहा धूपिया नजर आ रहे हैं.

वहीं, चौथी कहानी में दिबाकर बनर्जी ने मनीषा कोइराला, संजय कपूर और जयदीप अहलावत को निर्देशित किया है. ये कहानियां मॉर्डन अदांज के प्‍यार और रिश्‍तों पर आधारित हैं.

जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल वेब सीरीज का क्रेज सबके सर चढ़कर बोल रहा है. इसी दीवानगी को भुनाते हुए नेटफ्लिक्‍स ने ‘लस्ट स्टोरीज’ के तौर पर अपनी तीसरी भारतीय ऑरिजनल फिल्‍म पेश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें