मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान से पूछा गया कि अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्ट्री में उस जमाने कोई ऐक्ट्रेस का जीवन जीने का मौका आपको मिले तो आप कौन सी ऐक्ट्रेस बनना चाहेंगी? जवाब में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं अपनी मदर इन लॉ (शर्मिला टैगोर) का जीवन जीना चाहती हूं. मैं उनसे हर मामले में प्रभावित हूं.’ ‘वीरे दी वेडिंग’ की सफलता के जश्न के दौरान हुई बातचीत में करीना के अलावा इस सवाल का जवाब स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम ने भी दिया.
आमतौर पर सास-बहू के रिश्ते में एक अनबन वाली बात हमेशा बनी रहती है, बहुत कम ऐसा होता है. जब कोई बहू अपनी सास की तारीफों के कसीदे पढ़े. अपनी सास के लिए बहू करीना का यह प्रेम सचमुच काबिल-ए-तारीफ है. इसी सवाल के जवाब में सोनम ने कहा, मैं वहीदा रहमान और नूतन जी का जीवन जीना चाहती हूं.’
स्वरा ने कहा कि वह अभिनेत्री मधुबाला बनना पसंद करेंगी और शिखा ने बताया कि अगर ऐसा कोई मौका मिले तो वह मीना कुमारी बनना चाहेंगी. ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, फिल्म अब तक कई सिनेमाघरों में चल रही है.