अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

मुंबई : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘पवित्र रिश्ता’ में उनके को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि दो साल पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब अंकिता का मानना है कि सुशांत के साथ ब्रेकअप ने उनके कैरियर को नई दिशा दी है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 8:21 AM

मुंबई : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘पवित्र रिश्ता’ में उनके को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि दो साल पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब अंकिता का मानना है कि सुशांत के साथ ब्रेकअप ने उनके कैरियर को नई दिशा दी है और उन्होंने खुद को संभाला है.

अंकिता ने बताया कि ब्रेकअप से उनके कैरियर में कोई बदलाव नहीं पड़ा, लेकिन वह काम और प्यार को एक साथ हैंडल नहीं कर पा रही थीं. अंकिता ने कहा, ‘जब मैं काम कर रही थी, तब भी संतुष्ट थी और जब नहीं कर रही थी तब भी संतुष्ट थी. मैं ये नहीं कहूंगी कि ब्रेकअप ने मेरे कैरियर को नुकसान पहुंचाया पर फिर भी काम और प्यार दो अलग चीजें हैं. आपको दोनों में संतुलन बनाना होता है और मैं कहूंगी कि मैं ये नहीं कर पा रही थी.’ अंकिता ने ये भी कहा कि इन सब परेशानियों ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया.
उन्होंने कहा कि अब उनका प्यार सिर्फ उनका काम है क्योंकि वो सारी एनर्जी इसके लिए लगाना चाहती हैं. हालांकि अंकिता ने ये भी साफ किया कि इसका मतलब ये नहीं कि वो रिलेशन नहीं रखना चाहती, अंकिता ने तो बल्कि कहा, ‘मैं अभी भी अपने प्रिंस चार्मिंग के इंतजार में हूं, लेकिन मैं जानबूझकर अभी किसी की तलाश में नहीं हूं. मैं अब इससे ऊपर उठ चुकी हूं. मुझे जिंदगी में कुछ बनने के लिए साथी की जरूरत नहीं, इसके लिए मैं अवॉर्ड्स लेना पसंद करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version