हॉलीवुड में अपने काम से धूम मचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारत की ओर वापसी कर रही हैं. जल्द ही वह फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आयेंगी. हाल ही में वह न्यूयॉर्क में फोर्ब्स वुमेन्स सम्मिट में शिरकत करने पहुंचीं. शादी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रियंका ने कहा परियों की वो सारी कहानियां जो हम हमेशा पढ़ते हैं… खत्म हो जाती हैं जब राजकुमारी शादी कर लेती है.
उसके बाद कोई कहानी क्यों नहीं होती? उसकी जिंदगी वहीं पर समाप्त हो जाती है. उसकी शादी के बाद क्या होता है? प्रियंका चोपड़ा कुछ वक्त पहले लंदन में राजकुमारी मेगन मार्कल की शादी में शरीक हुई थीं. मेगन मार्कल की प्रिंस हैरी से लंदन में भव्य शादी हुई थी. प्रियंका ने कहा, मैंने हमेशा सब कुछ अपने दम पर पाया है. मेरे पास कोई मार्गदर्शक नहीं थे और मैंने जब सब शुरू किया तब मैं सिर्फ 17 साल की थी.
ख्याति वह चीज नहीं है जिसकी मैं उम्मीद करती हूं, आज भी नहीं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं जो भी करने का तय करती हूं, यह मेरी ही चॉइस होती है. मेरी जिंदगी में कोई भी फैसला करने वाला नहीं है.