”3-इडियट्स” का बनेगा सीक्वल! लोगों को फिर गुदगुदाएंगे वायरस और चतुर

मुंबई : ‘3-इडियट्स’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो फैंस जल्द ही फिल्म का सीक्वल देख सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, राजू हीरानी का कहना है कि वह फिल्म का सीक्वल बनाने का मन बना रहे हैं और उन्होंने इस पर कुछ लिखना भी शुरू कर दिया है. गौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 8:07 AM

मुंबई : ‘3-इडियट्स’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो फैंस जल्द ही फिल्म का सीक्वल देख सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, राजू हीरानी का कहना है कि वह फिल्म का सीक्वल बनाने का मन बना रहे हैं और उन्होंने इस पर कुछ लिखना भी शुरू कर दिया है.

गौर हो कि शरमन जोशी, आमिर खान और आर. माधवन स्टारर फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. हालांकि सीक्वल में राजू किसको लेने के बारे में सोच रहे हैं, इस बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है. यहां चर्चा कर दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या वह 3 इडियट्स के सीक्वल में काम करना चाहेंगे तो उनका जवाब था, ‘बेशक, आंख बंद करके… राजू सर जो भी कहेंगे, मैं आंख बंद करके करूंगा. आगे उन्होंने बताया कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह सीक्वल है या क्या है, वह जो भी बनाएंगे, मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा.’

यदि आपको याद हो तो ‘3-इडियट्स’ में आमिर खान ने अपने अभिनय से सबको मोह लिया था. फिल्म में बोमन ईरानी नजर आये थे जिन्हें बच्चे वायरस कहकर चिढ़ाते दिखे थे. वह प्रिंसीपल वीर सहस्त्रबुद्धे की भूमिका में थे. एक और किरदार था जो लोगों को काफी पसंद आया, वह था चतुर रामलिंगम…”जी हां” बेहद मजेदार किरदार था जिसने लोगों को काफी हंसाया.

Next Article

Exit mobile version