#WorldMusicDay पर अमिताभ बच्चन ने हेडफोन लगाकर की तसवीर शेयर

आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के साथ-साथ ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ भी है, जहां योग शरीर में नयी ऊर्जा का संचार करने में सक्षम है , वहीं संगीत ऐसी साधना है जो लोगों के बीच की दूरी को कम करता और उन्हें आपस में जोड़ता है. इस मौके पर बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 12:41 PM

आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के साथ-साथ ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ भी है, जहां योग शरीर में नयी ऊर्जा का संचार करने में सक्षम है , वहीं संगीत ऐसी साधना है जो लोगों के बीच की दूरी को कम करता और उन्हें आपस में जोड़ता है.

इस मौके पर बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक में वे योग करते नजर आ रहे हैं हालांकि उनके पोशाक पारंपरिक नहीं हैं. उन्होंने इस पर ग्रीट करते हुए लिखा भी है कि "कपड़े योग के लिए सही नहीं है….यह फोटो गुजरात टूरिज्म कैंपेन का है." वहीं दूसरी तस्वीर में बच्चन साहब माइक के सामने कान में हेडफोन्स लगाए हुए है.

‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ की बात करें तो इसकी शुरूआत आज ही के दिन 21 जून को फ्रांस के कल्चर मिनिस्टर जैक लैंग ने की थी. उसके बाद से यह पूरे विश्व में मनाया जाने लगा. सबसे पहले यह पेरिस में ‘फेटे डे ला म्यूसिक’ ( वर्ल्ड म्यूजिक डे) के रूप में 1982 में मनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version