VIDEO : विश्व शरणार्थी दिवस पर प्रिंयका चोपड़ा ने लिया ये संकल्प

लास एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शरणार्थी बच्चों के लिए भावुक अपील की है और कहा है कि विश्व हिंसा और विस्थापन के दौर में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को गंवा नहीं सकता है. विश्व शरणार्थी दिवस (20 जून) के अवसर पर यूनिसेफ की सद्भावना दूत 35 वर्षीय अभिनेत्री ने उन बच्चों को समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 12:44 PM

लास एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शरणार्थी बच्चों के लिए भावुक अपील की है और कहा है कि विश्व हिंसा और विस्थापन के दौर में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को गंवा नहीं सकता है. विश्व शरणार्थी दिवस (20 जून) के अवसर पर यूनिसेफ की सद्भावना दूत 35 वर्षीय अभिनेत्री ने उन बच्चों को समर्थन देने का संकल्प लिया जिन्हें अपने घरों से विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ा.

VIDEO

यूनिसेफ ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें अभिनेत्री कह रही हैं कि इन बच्चों की मूलभूत जरूरतें तो पूरी होना दूर , उनसे उनकी उम्मीद भी छीन ली गयी.

वीडियो में उन्होंने कहा , ‘‘ इनमें से 2.2 करोड़ से अधिक बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. उन्होंने परिवार के सदस्यों , दोस्तों समेत वो सबकुछ खो दिया जिन्हें वे जानते थे , जिनसे प्रेम करते थे। उन्होंने उन मूलभूत अधिकारों का संरक्षण खो दिया जो हर बच्चे के लिए एक जरूरत है. इनमें से कई के पास भोजन , सिर पर छत , सेहत , शिक्षा नहीं है. बल्कि इन बच्चों ने भविष्य के लिए उम्मीद भी खो दी है. हम इन शरणार्थी बच्चों की पूरी पीढ़ी को गंवा नहीं सकते , जिनके पूरे जीवन पर हिंसा , विस्थापन और अवसरों की कमी की छाया हो.’

Next Article

Exit mobile version