बिग बॉस 11 से चर्चा में आये हितेन तेजवानी आजकल फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. खबर के अनुसार वो जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आने वाले हैं जिसके लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद कंटेस्टेंट को कई सरे ऑफर मिलते रहते हैं टीवी शो और फिल्मों के जिसके चलते वो और भी चर्चा में आ जाते हैं.
ऐसे ही हितेन तेजवानी के साथ भी हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड की अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ में बिग बॉस 11 के एक्स कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी की एंट्री होने वाली है. ये हितेन का बॉलीवुड डेब्यू है. इसके पहले वो कई टीवी शो में काम कर चुके हैं और काफी फेमस भी हो चुके हैं. अब फिल्मों की ओर ये अपना रुख करने वाले हैं. फिल्म ‘कलंक’ को अभिषेक वर्मा निर्देशन कर रहे हैं जिसमें कई सितारे देखने को मिलेंगे.