‘गुड वाइफ’ बनने की तैयारी में हैं मल्लिका शेरावत

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत काफी दिनों बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वो हॉलीवुड के पॉपुलर क्राइम और पॉलिटिकल ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी. इस सीरियल में वो लीड रोल में हैं. इस बात को लेकर मल्लिका शेरावत काफी खुश नजर आ रही हैं. मल्लिका शेरावत बहुत जल्द हॉलीवुड के शो ‘द गुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 5:09 AM
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत काफी दिनों बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वो हॉलीवुड के पॉपुलर क्राइम और पॉलिटिकल ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी.
इस सीरियल में वो लीड रोल में हैं. इस बात को लेकर मल्लिका शेरावत काफी खुश नजर आ रही हैं. मल्लिका शेरावत बहुत जल्द हॉलीवुड के शो ‘द गुड वाइफ’ में नजर आने वाली हैं. इस शो में वो मुख्य भूमिका में होंगी. इस शो को भारतीय दर्शकों के लिहाज से बनाया जाएगा. मल्लिका इस शो को प्रोड्यूस भी करने वाली हैं.
वो इस शो में एलिसिया फ्लोर्रिक का किरदार निभाएंगी. इस शो के लिए कास्ट और क्रू को आखिरी रूप दिया जा रहा है. मल्लिका ने इस शो के बारे में कहा कि, ‘मैं द गुड वाइफ को भारत लाकर बहुत उत्साहित हूं और सीबीएस का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझ पर यकीन दिखाया.
मैं इस मौके को पाकर बहुत ही उत्साहित हूं. मुझे ये शो बेहद पसंद है. इसे खूबसूरती से लिखा गया एक महिला चरित्र है जिसमें पर्याप्त विरोधाभास, भावनात्मक सीमा और आश्चर्य है. शो की शानदार कहानी और लीड महिला की भूमिका ने मुझे भारत में ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.’

Next Article

Exit mobile version