Sanju Teaser: जब मुन्ना भाई रणबीर ने डॉक्टर बोमन र्इरानी से क्लास में पूछ डाला यह सवाल, देखें Video

संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ के रिलीज होने में अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर हर रोज नयी-नयी बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यही क्रेज बनाये रखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 11:32 AM

संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ के रिलीज होने में अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर हर रोज नयी-नयी बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

यही क्रेज बनाये रखने के लिए फॉक्स स्टार्स हिंदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें रणबीर कपूर ‘मुन्नाभाई’ संजय दत्त के अंदाज में दिख रहे हैं. यह सीक्वेंस फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का है, जिसमें ‘मुन्नाभाई’ प्रोफेसर बोमन ईरानी की क्लास में उनसे सवाल पूछ रहे हैं.

लगभग 15 साल पहले आयी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ संजय दत्त के करियर का टर्निंग प्वाइंट थी. इस फिल्म के लिए संजय दत्त, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हीरानी ने पहली बार साथ काम किया था.

देखें ‘संजू’ का नया टीजर-

‘संजू’ के नये टीजर में रणबीर कपूर संजय दत्त के लुक में बिल्कुल मिलते-जुलते हुए नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

राजकुमार हीरानी ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और एक दिन के अंदर इसे 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह वीडियो शेयर करते हुए राजकुमार हीरानी ने कैप्शन दिया है, उम्मीद करता हूं आपको मुन्ना भाई एमबीबीएस का यह सीन देखकर उतना ही मजा आयेगा, जितना 15 साल बाद इसे रिक्रिएट करने में मुझे आया.

मालूम हो कि ‘संजू’ में सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और विक्की कौशल जैसे स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version