22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में ऋचा चड्ढा को मिला विशेष पुरस्कार

मुंबईः ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “ लव सोनिया ” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ऋचा लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं जहां “ लव सोनिया ” का प्रीमियर रखा गया था. फिल्म […]

मुंबईः ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “ लव सोनिया ” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ऋचा लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं जहां “ लव सोनिया ” का प्रीमियर रखा गया था. फिल्म को प्रसिद्द लीसेस्टर स्क्वायर में दर्शकों के सामने रखा गया और उसे बेहद जोरदार प्रतिक्रिया मिली.

फिल्म में ऋचा के अलावा अनुपम खेर , राजकुमार राव , मनोज वाजपेयी और साईं तमहंकर भी हैं. ऋचा ने एक बयान में कहा , “ ये उम्मीद से बिलकुल परे था. फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां लंदन में लोगों ने मेरे काम को जाना और सराहा. यह एक विनम्र अनुभव था. ” वह बहुत जल्द “ शकीला ” की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और साथ ही वह अमेजन प्राइम्स ऑरिजनल सीरिज “ इंसाइड एज ” के दूसरे सीजन के लिए भी काम शुरू करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें