राणा दग्गुबाती ने ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म में दमदार भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार ने देश-विदेश में उन्हें ख्याति दिलवाई. लेकिन अब फिल्मफेयर की एक खबर को अगर मानें तो राणा को शशांक खेतान की बहुत जल्द शुरू होने वाली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. राणा दग्गुबाती निर्देशक शशांक खेतान ने एक पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म का नाम है ‘रणभूमि’. इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म का ऐलान डायरेक्टर बहुत पहले ही कर चुके हैं. हालांकि, राणा इस फिल्म को स्वीकरते हैं या नहीं, इस पर संशय अभी बरकरार है. अगर राणा इस फिल्म में वरुण के साथ आते हैं तो फिल्म में तो चार चांद लगेंगे ही. इससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी फायदा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म के बारे में अभी तक निर्माताओं ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि, हाल में दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान शशांक ने कहा था कि वो बहुत जल्द इस फिल्म के बारे में पूरी डीटेल्स मीडिया में जारी करेंगे. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में बिजी हैं.