वरुण और कटरीना को लेकर फिल्म बनाएंगे रेमो डीसूजा
मुंबई : रेमो डीसूजा अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म वरुण धवन और कटरीना कैफ को लेकर बनाने जा रहे हैं. ये एक डांस फिल्म होगी जिसे दिसंबर से लंदन में शूट किया जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन दो महीने तक चलेगी यानि नया साल पूरे क्रू का लंदन में ही बीतने वाला है. रेमो डीसूजा […]
मुंबई : रेमो डीसूजा अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म वरुण धवन और कटरीना कैफ को लेकर बनाने जा रहे हैं. ये एक डांस फिल्म होगी जिसे दिसंबर से लंदन में शूट किया जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन दो महीने तक चलेगी यानि नया साल पूरे क्रू का लंदन में ही बीतने वाला है. रेमो डीसूजा की अगली डांस फिल्म में कटरीना कैफ और वरुण धवन काम करने वाले हैं.
सूत्रों के अनुसार तकरीबन पूरी फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाएगी, केवल 10 दिनों की शूटिंग मुंबई में होगी. ये एक डांस फिल्म है जिसमें रेमो के ‘एबीसीडी’ के एक्टर्स प्रभुदेवा, पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलांडे होंगे. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म शूट होने से एक महीने पहले इसका वर्कशॉप करेगी. फिल्म के निर्माता इस फिल्म को 4डी में बानाने की योजना कर रहे हैं. इसके लिए रेमो अमेरिका वहां के एक्सपर्ट्स से मिलने जा रहे हैं और साथ ही वो इसके बाद लंदन में शूटिंग के जगहों की रेकी करेंगे.
निर्माता भूषण कुमार ने कनफर्म करते हुए कहा है कि, ‘हां, हम दिसंबर से फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू कर देंगे और केवल 10 दिन ही भारत में शूट करेंगे.’ कटरीना ने अब तक के करियर में कई फिल्में की हैं लेकिन डांस फिल्म का हिस्सा वो पहली बार बनी हैं. उनकी बहन इसाबेल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू एक डांस फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से ही कर रही हैं जिसे लंदन में ही शूट किया जाना है. इस फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली होंगे.
रेमो की फिल्म को लेकर ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के कुछ हिस्से को उनके असिस्टेंट रहे स्टैनली डी’कास्टा करेंगे.