6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ही के दिन बना था पहला टूथ ब्रश, आज ही अलविदा कह गये थे फिल्म निर्माता यश चौहर

नयी दिल्ली : भारत में सिनेमा की लोकप्रियता का यह आलम है कि इससे जुड़ी बातें इतिहास का हिस्सा बन जाती हैं. 26 जून 2004 को ‘दोस्ताना’, ‘अग्निपथ’, ‘गुमराह’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी सफल फिल्मों के निर्माता यश जौहर का निधन भी ऐसी ही एक घटना थी. उनका जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ […]

नयी दिल्ली : भारत में सिनेमा की लोकप्रियता का यह आलम है कि इससे जुड़ी बातें इतिहास का हिस्सा बन जाती हैं. 26 जून 2004 को ‘दोस्ताना’, ‘अग्निपथ’, ‘गुमराह’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी सफल फिल्मों के निर्माता यश जौहर का निधन भी ऐसी ही एक घटना थी. उनका जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ था.

जौहर ने सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस ‘अजंता आर्ट्स’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. वह अभिनेता देव आनंद की फिल्म ‘गाइड’ के निर्माण में भी सहायक रहे. विभिन्न फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने के बाद जौहर ने साल 1976 में ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की स्थापना की. देश और दुनिया के इतिहास में 26 जून की कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1498: चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया. आधुनिक टूथ ब्रश के पहले मॉडल को चीन के राजा ने पेटेंट कराया था. 1714: स्पेन और नीदरलैंड ने व्यापार एवं शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए. 1919: अमेरिका में न्यूयॉर्क डेली न्यूज का प्रकाशन शुरू. 1945: सान फ्रांसिस्को में 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए. 1949: बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला. 1963: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने पश्चिम जर्मनी के बर्लिन शहर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने अपने भाषण में बर्लिन को शीत युद्ध के दौरान विश्व में स्वतंत्रता का प्रतीक बताया . 1992 : भारत ने ‘तीन बीघा गलियारा’ 999 वर्ष के लिए बांग्लादेश को पट्टे पर दिया. 2000 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश को टेस्ट का दर्जा दिया. 2004 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जमाली का इस्तीफ़ा, शुजात हुसैन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने. 2004 मशहूर फिल्‍म निर्माता यश जौहर क‍ा निधन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें