#PlasticBan : ऐक्‍ट्रेस पूनम पांडे का बेतूका सवाल- क्‍या कॉन्‍डम भी बैन आइटम्‍स में है शामिल?

मुंबई : मॉडल और ऐक्‍ट्रेस पूनम पांडे लाइमलाइट में रखना खुद को जानती है. अमूमन वह मीडिया पर अपने हॉट फोटोज, वीडियोज के कारण चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर वह ‘प्‍लास्‍ट‍िक बैन’ को लेकर चर्चे में हैं. दरअसल, पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर लोगों से कुछ सवाल किया है. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 12:55 PM

मुंबई : मॉडल और ऐक्‍ट्रेस पूनम पांडे लाइमलाइट में रखना खुद को जानती है. अमूमन वह मीडिया पर अपने हॉट फोटोज, वीडियोज के कारण चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर वह ‘प्‍लास्‍ट‍िक बैन’ को लेकर चर्चे में हैं.

दरअसल, पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर लोगों से कुछ सवाल किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि क्‍या बैन आइटम्‍स में कॉन्‍डम भी शामिल है… इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट किया कि प्‍लास्‍ट‍िक बैन हो गया है.. जिसने जिसने प्लास्टिक सर्जरी की है, वे रास्ते पर ना घूमें…

पूनम के ये ट्वीट्स अब काफी चर्चा में हैं. यूजर इन ट्विटस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि पूनम उस वक्‍त भी हेडलाइंस में थीं जब उन्‍होंने योग दिवस पर टॉपलेस फोटो शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version