शाहरुख, माधुरी, अनिल कपूर और नसीरुद्दीन सहित 928 सदस्यों को ऑस्कर अकेडमी ने किया आमंत्रित

आमंत्रित सदस्यों में 49 फीसदी महिलाएं हैं और 38 फीसदी अश्वेत लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री तब्बू उन 20 भारतीय कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार आयोजित करने वाली अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने यहां विविधता को बढ़ावा देने के लिए नये सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 2:33 PM

आमंत्रित सदस्यों में 49 फीसदी महिलाएं हैं और 38 फीसदी अश्वेत

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री तब्बू उन 20 भारतीय कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार आयोजित करने वाली अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने यहां विविधता को बढ़ावा देने के लिए नये सदस्य के रूप में आमंत्रित किया है. कुल 928 नये सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. भारत से इस नयी सूची में तब्बू, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अली फजल, बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी और माधवी मुखर्जी हैं. इसके अलावा कई अन्य भारतीय कलाकारों, सिनेमेटोग्राफर और डिजाइनरों को भी शामिल किया गया है.
एक घोषणा में अकेडमी ने कहा कि नये सदस्यों के आने से विविधता बढ़ेगी. जिन सदस्यों को आमंत्रित किया गया है उनमें 49 फीसदी महिलाएं हैं और 38 फीसदी अश्वेत हैं. अकेडमी ने 59 देशों के कलाकारों को सदस्य के रूप में आमंत्रित किया है. ऑस्कर विजेता ए आर रहमान, अभिनेता इरफान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहले से ही अकेडमी के सदस्य हैं. अकेडमी सक्रियता से खुद को विविधतापूर्ण बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि साल 2016 में ऐसे आरोप लगे थे कि अकेडमी में अश्वेत प्रतिभाओं को नहीं पहचाना जाता.

Next Article

Exit mobile version