Box Office पर सलमान के होश उड़ाएंगे ”संजू”, रणबीर की सबसे बड़ी हिट…! जानें कैसे
रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, इसे लेकर लोगाें में एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचती जा रही है. अब तक आये फिल्म के ट्रेलरऔर टीजर के आधार पर माना जा रहा है कि यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. […]
रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, इसे लेकर लोगाें में एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचती जा रही है. अब तक आये फिल्म के ट्रेलरऔर टीजर के आधार पर माना जा रहा है कि यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.
रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट उनकी ‘ये जवानी है दीवानी’ है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म ने पहले ही दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि ‘संजू’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है.
संजय दत्त की जीवनी पर आधारित यह फिल्म इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘संजू’ में रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे विवादास्पद अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : SANJU की रिलीज से पहले रणबीर ने ‘भाई’ और ‘बाबा’ के बारे में कही यह बात, पढ़कर खुश हो जाएंगे
बताते चलें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी जीवित फिल्मी सितारे की बायोपिक बन रही है.इसफिल्म के हिट होने केपीछे एक वजह यह भी बतायी जा रही है कि पिछले कुछ वर्षोंमें बनी बायोपिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं. इनमें पान सिंह तोमर, भाग मिल्खा भाग, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरीऔर ‘दंगल’ जैसे नाम शामिल हैं.
और उसपर तुर्रा यह कि फिल्म ‘संजू’ के पीछे राजकुमार हीरानी और विधु विनोद चोपड़ा का है, जिन्होंने ‘मुन्नाभाई’ सिरीज के बाद ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है.
फिल्म ‘संजू’ 29 जून को बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज होगी. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. फिल्म में कोई कट नहीं किया गयाहै, लेकिन मेकर्स से कहा गया कि फिल्म के सौंदर्यबोध को बनाये रखने के लिए अगर संभव हो, तो टॉयलेट ओवरफ्लो वाले सीन को हटा दिया जाए. फिल्म ‘संजू’ लगभग 40 करोड़ रुपये में बनी है और भारत में 4000 स्क्रीन्सपर रिलीज की जाएगी.
विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो की इस पेशकश को लेकर मार्केट में बड़ीचर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘संजू’ की एडवांस बुकिंग लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें : SANJU की आलोचना पर भड़के रणबीर ने सलमान को दे डाला ऐसा जवाब…!
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस लिहाज से देखें तो मूवी ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का बिजनेस आसानी से पार कर लेगी. अगर ऐसा हुआ, तो फिल्म 2018 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.
यहां यह जानना गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ओपनिंग डे पर 29.17 करोड़ की कमाई कर 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बनी है. इसनेदीपिका-रणवीर की ‘पद्मावत’ और टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी की ‘बागी 2’ को पीछे छोड़ दिया है.
अब फिल्म ‘संजू’ को लेकर बने माहौल को देखकर लगता है कि मूवी आसानी से ‘रेस 3’ का रिकॉर्ड तोड़ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. वैसे भी 29 जून के बाद 20 जुलाई तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में ‘संजू’ को कमाई का बेहतरीन समय मिल जाएगा.
फिल्म ‘संजू’ को हिट कराने के लिए इसमें इमोशन, ड्रामा, थ्रिलर, रोमांस, सस्पेंस का भरपूर मसाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि राजकुमार हीरानी कानिर्देशन और संजयदत्त की विवादित जिंदगी दर्शकों को थियेटर तक लाने में कामयाब होगी.
ऐसे में अगर फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी, तो दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ जुटाना इसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Game Over? बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी सलमान की रेस 3, खुद देख लीजिए आंकड़े