आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से हैं काफी खुश, कहा, ‘संजू’ मेरे लिए बेमिसाल फिल्म
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से काफी खुश हैं और उनकी तारीफों में पुल बांध रही हैं. दोनों बहुत जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे. रणबीर तो कई बार आलिया की तारीफ कर चुके हैं लेकिन अब आलिया ने रणबीर की तारीफ की है. रणबीर कपूर ने आलिया के काम की […]
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से काफी खुश हैं और उनकी तारीफों में पुल बांध रही हैं. दोनों बहुत जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे. रणबीर तो कई बार आलिया की तारीफ कर चुके हैं लेकिन अब आलिया ने रणबीर की तारीफ की है.
रणबीर कपूर ने आलिया के काम की तारीफ कई मंचों से खुले तौर पर की जिसके बाद अब आलिया भट्ट ने भी मीडिया से बात करते हुए उनकी फिल्म ‘संजू’ को बेमिसाल फिल्म की संज्ञा दे दी है. आलिया ने कहा है कि, ‘मुझे फिल्म ‘संजू’ बहुत पसंद आई है. ये कमाल की फिल्म है. मुझे लगता है कि ‘संजू’ मेरी ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में नंबर एक के पायदान पर रहेगी. रणबीर ने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है.
विक्की कौशल और परेश जी ने भी अपने किरदारों को अच्छी तरह से निभाया है. अनुष्का, सोनम, मनीषा और दिया मिर्जा भी फिल्म में बहुत अच्छी लगती हैं. एक तरह से ये एक एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है.’
आलिया ने फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मैं राजकुमार हिरानी सर की बहुत बड़ी फैन हूं. जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है तो मैं उसका इंतजार करती हूं. वो जानते हैं कि दर्शकों तक अपनी बात को कैसे पहुंचाना है. पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई उनकी ये सबसे बेहतरीन फिल्म है. मुझे ‘संजू’ देखते हुए काफी मजा आया.’