14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”संजू” की आंधी में बॉक्‍स ऑफिस पर टूट रहे कई रिकॉर्ड्स

रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘संजू’ ने रिलीज होते ही बॉक्‍स ऑफिस पर कई करनामे कर डाले हैं. फिल्‍म में रणबीर ने संजय दत्‍त की भूमिका निभाई है. फिल्‍म 3 दिनों में 100 करोड़ के क्‍लब में इंट्री कर चुकी है. फिल्‍म अब तक कुलमिलाकर 120.06 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्‍म ने पहले ही […]

रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘संजू’ ने रिलीज होते ही बॉक्‍स ऑफिस पर कई करनामे कर डाले हैं. फिल्‍म में रणबीर ने संजय दत्‍त की भूमिका निभाई है. फिल्‍म 3 दिनों में 100 करोड़ के क्‍लब में इंट्री कर चुकी है. फिल्‍म अब तक कुलमिलाकर 120.06 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्‍म ने पहले ही दिन ही इस साल के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 34.75 करोड़ की कमाई की थी. रणबीर की संजू ने तोड़ डाले ये रिकॉर्ड…

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म ने वीकेंड की कमाई के मामले में इस साल की सभी फिल्‍मों को पछाड़ कर नंबर वन पॉजिशन पर काबिज हो गई है.

‘पद्मावत’ को पछाड़ा

वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड इस साल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्‍म पद्मावत के नाम दर्ज था, जिसने वीकेंड पर 114 करोड़ (इसमें बुधवार का प्रीव्‍यू शो शामिल है और फिल्‍म गुरुवार को रिलीज हुई थी) की कमाई की थी. हालांकि ‘पद्मावत’ ने 5 दिनों में यह कमाई की थी. वीकेंड कमाई के मामले में सलमान खान की रेस 3 तीसरे नंबर पर काबिज है.

‘बाहुबली 2’ को दी मात

‘संजू’ एक दिन में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली हिंदी फिल्‍म भी बन गई है. फिल्‍म ने रविवार को 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिसने 46.50 करोड़ (रविवार)की कमाई की थी.

ओपनिंग डेपर भी बाजी मारी

फिल्‍म ने ओपनिंग डे में 34.75 करोड़ की कमाई की. फिलहाल यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ के नाम था. लेकिन संजू की आंधी में रेस 3 टिक नहीं पाई. ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली टॉप 5 फिल्‍मों की सूची में संजू, रेस 3 (29.17 करोड़), बागी 2 (25.10 करोड़), पद्मावत (19 करोड़), वीरे दी वेडिंग (10.70 करोड़) शामिल है.

विदेशों में धमाकेदार कमाई

संजू विदेशो में भी अच्‍छी कमाई कर रही हैं. फिल्‍म आस्‍ट्रेलिया में दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. हालांकि फिल्‍म ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. आस्‍ट्रेलिया में सबसे ज्‍यादा कमाई करने की टॉप 5 की लिस्‍ट में पहले स्‍थान पर पद्मावत, दूसरे नंबर पर संजू, तीसरे नंबर पर रेस 3, चौथे नंबर पर काला और पांचवें नंबर पर वीरे दी वेडिंग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें