VIDEO: जब मुश्किल में थे शाहरुख खान, संजय दत्‍त ने निभाया था साथ, कहा था- कोई हाथ भी लगा दे तो…

संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ बॉक्‍स ऑफिस पर हिट हो गई है. इस फिल्‍म के जरिये दर्शकों ने संजय दत्‍त से जुड़े कई पहलुओं को जाना जिसके बारे में शायद ही उन्‍होंने पहले सुना होगा. इंडस्‍ट्री में संजय दत्‍त अपनी फिल्‍मों और परिवार के अलावा सबसे ज्‍यादा सुर्खियों में रहे मुंबई ब्‍लास्‍ट कंट्रोवर्सी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 8:33 AM

संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ‘संजू’ बॉक्‍स ऑफिस पर हिट हो गई है. इस फिल्‍म के जरिये दर्शकों ने संजय दत्‍त से जुड़े कई पहलुओं को जाना जिसके बारे में शायद ही उन्‍होंने पहले सुना होगा. इंडस्‍ट्री में संजय दत्‍त अपनी फिल्‍मों और परिवार के अलावा सबसे ज्‍यादा सुर्खियों में रहे मुंबई ब्‍लास्‍ट कंट्रोवर्सी को ले‍कर. वहीं संजू बाबा अपनी दोस्‍ती के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उनका और शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है

संजय दत्‍त जिनसे भी दोस्‍ती करते हैं उसे निभाने के लिए किसी भी हम तक जा सकते हैं. शाहरुख खान का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

https://twitter.com/risheek_king/status/1013674280112963584?ref_src=twsrc%5Etfw

इस शो को शाहरुख खान होस्‍ट कर रहे हैं और उनके सामने संजय दत्‍त और बोमन ईरानी बैठे हैं. यह वीडियो ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’ के रिलीज के समय का है. इस वीडियो में शाहरुख कहते हैं,’ जब मैं मुंबई में नया-नया आया था, यहां मेरा कोई दोस्‍त नहीं था और मैं किसी को नहीं जानता था. यहां मेरा झगड़ा हो गया था किसी के साथ. मेरे माता-पिता भी मेरे साथ नहीं थे. उस वक्‍त एक शख्‍स था जो मेरे पास गाड़ी लेकर आया था वो संजय दत्‍त थे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ संजय दत्‍त मेरे बड़े भाई की तरह हैं. अगर तुम्‍हें मुंबई में कोई हाथ भी लगाये तो मुझे बताना.’ शाहरुख खान आज भी संजय दत्‍त का अहसान मानते हैं.

एक इंटरव्यू में संजय दत्‍त ने बताया था कि, मैंने शाहरुख को बोला था कि तुझे जिंदगी में कुछ भी चाहिए तो मैं हमेशा तुम्‍हारे साथ खड़ा रहूंगा. मैंने उसे यह भी कहा था कि तुझे ये गाड़ी चाहिए रख ले और कुछ भी चाहिए रख ले. मैं तेरे परिवार की तरह हूं, तू अकेला नहीं है…तेरा भाई हूं मैं.’

बता दें कि संजू ने मात्र 4 दिन में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने संजय दत्‍त की भूमिका निभाई है. बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्‍टार्स आमिर खान, सलमान खा और शाहरुख खान की फिल्‍मों को कहीं पीछे छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version