फिर भारत आ रहे हैं प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, ये है प्‍लानिंग

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के अफेयर कर चर्चाएं इनदिनों जोरों पर हैं. हाल ही में दोनों भारत आये थे और यहां मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के सगाई पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों के ब्राजील के लिए उड़ान भरी थी. अब चर्चा है कि प्रियंका और निक फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 9:19 AM

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के अफेयर कर चर्चाएं इनदिनों जोरों पर हैं. हाल ही में दोनों भारत आये थे और यहां मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के सगाई पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों के ब्राजील के लिए उड़ान भरी थी. अब चर्चा है कि प्रियंका और निक फिर भारत आ रहे हैं. 15 दिनों के अंदर फिर से दोनों के भारत विजिट करने से चर्चाएं होना लाजिमी है. जानें क्‍या है दोनों की प्‍लानिंग…

स्‍पॉटब्‍वॉय.कॉम के अनुसार,’ प्रियंका जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में फिल्‍म ‘भारत’ की शूटिंग करने इंडिया आ रही हैं. ऐसे में उन्‍हें कंपनी देने के लिए उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड निक भी भारत आ रहे हैं. निक अपने वर्क कमिटमेंट को जल्‍दी से जल्‍दी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.’

बताया जा रहा है कि शूटिंग सितंबर महीने के मध्‍य तक हो सकती है. भारत में प्रियंका के आपोजिट सलमान खान नजर आयेंगे.

गौरतलब है कि प्रियंका और निक की मुलाकात साल 2017 में मेट गाला इवेंट के दौरान हुई थी. दोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती हुई. इसके बाद दोनों को कई बार एकसाथ डिनर डेट पर देखा गया. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी. हालांकि प्रियंका और निक में से किसी ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कुछ दिनों पहले ही प्रियंका के साथ भारत आये थे जहां निक, प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के साथ डिनर पर देख गये थे. इसके बाद दोनों ने गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद मुंबई वापस आकर दोनों आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की सगाई पार्टी में पहुंचे थे. दोनों इस पार्टी में आकर्षण का केंद्र रहे थे. दोनों एकदूसरे का हाथ थामे हुए थे और दोनों के चेहरे पर स्‍माइल थी.

इसके बाद निक और प्रियंका ब्राजील रवाना हुए थे. यहां निक Villamix festival में परफॉर्म करने पहुंचे थे जहां प्रियंका ने उन्‍हें कंपनी दी थी. अब दोनों के भारत आने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version