रणबीर कपूर ने ड्रग्स को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा, कहा- कॉलेज के दिनों में…
‘संजू’ फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तकरीबन हर पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचने में बाबा का वो वक्त रहा जिसमें उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि किन परिस्थितियों में उन्हें ड्रग्स की लत लगी और […]
‘संजू’ फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तकरीबन हर पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है लेकिन सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचने में बाबा का वो वक्त रहा जिसमें उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि किन परिस्थितियों में उन्हें ड्रग्स की लत लगी और इससे उबरने के लिए उन्हें किन-किन मुश्किलों को सामना करना पड़ा. संजय दत्त की जिंदगी को पर्दे पर जीने वाले रणबीर कपूर से ड्रग्स के बारे में एक सवाल पूछा गया.
इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ऐसी बात कह गये कहीजिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे. डेक्कन क्रॉनिकल से इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है.
इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि क्या कभी आपने ड्रग्स लेने की कोशिश की है ? इसका जवाब देते हुए रणबीर ने कहा- कॉलेज के दिनों में मैं बुरी संगत में फंस गया था. उस दौरान मैंने ड्रग्स लेने की कोशिश की थी. जल्द ही मुझे इस बात का अहसास हो गया कि अगर मैं इसे लेता रहा तो जिंदगी में कुछ भी नहीं कर सकूंगा. उस दौरान मैंने ड्रग्स से संबंधित रिसर्च भी की थी.’
इसके साथ ही रणबीर ने अपनी एक और लत का खुलासा करते हुए कहा, हर कोई जिंदगी में गलतियां करता है. मुझे निकोटीन की लत लग गई है जो ड्रग्स से भी बुरा है.’ आपको बता दें कि, रणबीर कपूर की संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.
संजू ने 5 दिनों में ही डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने वाली है. हाल ही में संजू फिल्म की कामयाबी के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी हालांकि विक्की कौशल पार्टी से नदारद थे. दरअसल विक्की सर्बिया में हैं.