सफलता और असफलता ज्यादा समय तक नहीं टिकती : कृति सैनन

मुंबई : अदाकारा कृति सैनन का कहना है कि अभिनय के क्षेत्र में असुरक्षा अधिक है और फिल्म जगत में बने रहने का एकमात्र तरीका समय के साथ चलना और यह समझना है कि कुछ भी हमेशा नहीं रहता. इंजीनियरिंग में स्नातक कृति ने वर्ष 2014 में फिल्म ‘ हीरोपंती ‘ से अपनी बॉलीवुड पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 2:43 PM

मुंबई : अदाकारा कृति सैनन का कहना है कि अभिनय के क्षेत्र में असुरक्षा अधिक है और फिल्म जगत में बने रहने का एकमात्र तरीका समय के साथ चलना और यह समझना है कि कुछ भी हमेशा नहीं रहता. इंजीनियरिंग में स्नातक कृति ने वर्ष 2014 में फिल्म ‘ हीरोपंती ‘ से अपनी बॉलीवुड पारी का आगाज किया था. वह ‘ दिलवाले ‘, ‘ राबता ‘ और ‘ बरेली की बर्फी ‘ में भी नजर आ चुकी हैं.

कृति ने कहा , ‘ यहां असुरक्षा और प्रतिस्पर्धात्मकता दोनों है लेकिन यह हर क्षेत्र में होता है। शायद यहां थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह पेशा मैंने खुद से अपने लिए चुना है. सबसे अच्छा तरीका समय के साथ चलना, अपने प्रति ईमानदार रहना और अपना शत प्रतिशत देना, ताकि बाद में जो हम कर सकते हैं उसे ना करने का पछतावा ना हो.

Next Article

Exit mobile version