मुंबई : बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल नवम्बर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों की मानें तो इन दिनों तो दोनों की शादी की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही हैं.
वैसे दीपिका और रणवीर की शादी भी सोनम कपूर की तरह ही साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक होने वाली है. इस शादी के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. शादी के पहले दीपिका के पास सेलिब्रेशन करने का एक और अच्छा अवसर है और वो है उनके होने वाले पति रणवीर सिंह का बर्थडे.
शाहिद कपूर संग लंच डेट पर स्पॉट हुईं मीरा, व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
6 जुलाई यानी आज रणवीर का बर्थडे है और इसलिए खास तौर से प्लानिंग भी कर रहीं हैं. इन दिनों तो दीपिका अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में हैं लेकिन वो जल्द ही अपने होने वाले पति के बर्थडे बैश के लिए हैदराबाद रवाना होंगी. दरअसल रणवीर इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं और इसलिए वो हैदराबाद जाने वाले हैं.
सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, ननद ने कहा- फाइटर हैं, जीतकर बाहर आयेंगी…
दीपिका रणवीर को बड़ा सरप्राइज़ देने के लिए उनके पहले ही हैदराबाद जा रहीं हैं ताकि वो वहां पर पार्टी ऑर्गनाइज़ कर सकें. वैसे रणवीर सिंह के लिए ये पार्टी बहुत ज्यादा खास होने वाली है.