15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे : क्रिकेटर बनना चाहते थे रणवीर सिंह, जानें ”बाजीराव” के बारे में ये खास बातें…

मौजूदा दौर के टैलेंटड, हैंडसम और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर एक्‍टर रणवीर सिंह का आज जन्‍मदिन है. रणवीर एक ऐसे एक्‍टर है जो न तो अपने फैंस को निराश करते हैं और न ही दर्शकों को. अक्‍सर वे फैंस के साथ सेल्‍फी लेते और फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं. साथ ही वे अपने से […]

मौजूदा दौर के टैलेंटड, हैंडसम और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर एक्‍टर रणवीर सिंह का आज जन्‍मदिन है. रणवीर एक ऐसे एक्‍टर है जो न तो अपने फैंस को निराश करते हैं और न ही दर्शकों को. अक्‍सर वे फैंस के साथ सेल्‍फी लेते और फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं. साथ ही वे अपने से बड़ों का सम्‍मान करना बखूबी जानते हैं जिसकी झलक अवार्ड समारोह में दिख ही जाती है. रणवीर एक रोल मॉडल बन चुके हैं लेकिन उनके यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था.

रणवीर का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद उन्‍होंने अपना नाम बदल दिया. वे अपना नाम इसलिए भी बदलना चाहते थे क्‍योंकि उनका नाम रणबीर कर तरह साउंड करता था.

यहां भी पढ़ें : शाहिद कपूर संग लंच डेट पर स्पॉट हुईं मीरा, व्‍हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

चाय लाने और सीट लगाने जैसे काम किये

फिल्‍मों में आने के बाद रणवीर सिंह को ‘सफल’ होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. रणवीर जब अमेरिका से मास कम्‍यूनिकेशन उन्‍हें 3 सालों त‍क स्‍ट्रगल करना पड़ा. स्‍ट्रगल के दिनों में उन्‍होंने एक एड एजेंसी में बतौर असि‍सटेंट डायरेक्‍टर काम किया लेकिन उनका झुकाव तो एक्टिंग की ओर था. इसके बाद रणवीर ने थियेटर ज्‍वाइन कर लिया लेकिन यहां भी उन्‍हें बैक स्‍टेज का काम सौंपा गया. इस दौरान उन्‍हें चाय बनाना, सीट लगाना, रिहर्सल करवाने का काम करना पड़ता था. लेकिन इसके साथ-साथ उन्‍होंने फिल्‍मों में काम की तलाश जारी रखी. आखिरकार उन्‍हें मौका मिल ही गया.

क्रिकेटर बनना चाहते थे

रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान की फिल्म ‘1983’ में कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उस दौर की है जब भारत ने 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था. कहा जाता है कि स्कूल के दिनों में रणवीर ‘गिल्स शील्ड’ खेलने के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने उन्हें ट्रेनिंग देने से मना कर दिया था. वजह थी कि रणवीर प्रैक्टिस के दौरान लेट पहुंचे थे.

यहां भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर रेप का आरोप, अब होनेवाली सास का बयान आया सामने

‘बैंड बाजा बारात’ से लेकर ‘पद्मावत’ तक

आदित्‍य चोपड़ा ने रणवीर सिंह को सबसे पहले ब्रेक दिया. साल 2010 में उनकी पहली फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ रिलीज हुई जो सुपरहिट रही. इससे पहले भी रणवीर को तीन फिल्‍मों के ऑफर्स मिले थे जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया था. पहली फिल्‍म के हिट होने के बाद वे ‘लेडीज वर्सेज रिक्‍की बहल’ में नजर आये. इसके बाद उन्‍होंने लुटेरा की. रणवीर सफल फिल्‍मकारों में से एक संजय लीला भंसाली की पहली पसंद हैं. भंसाली ने रणवीर के साथ ‘रामलीला’, बाजीराव मस्‍तानी और पद्मावत में काम किया है. तीनों ही फिल्‍में सुपरहिट रही थी. इसके अलावा वे दिल धड़कने दो, गुंडे और फाइडिंग फैनी जैसी फिल्‍मों में भी नजर आ चुके हैं.

आनेवाली फिल्‍में

रणवीर की आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’, कबीर खान की ‘1983 द फिल्म’ और जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ है.

क्‍या है दीपिका का प्‍लान ?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणकी लव स्‍टोरी अब किसी से छुपी नहीं है. दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. खबरें तो यह भी है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं. ऐसे में रणवीर के बर्थडे पर दीपिका ने खास सरप्राइज देने का प्‍लान बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, दीपिका रणवीर का बर्थडे पर हैदराबाद जाने वाली हैं और वहां जा कर वो उन्‍हें उनका सरप्राइज गिफ्ट देंगी. दरअसल रणवीर इन दिनों हैदराबाद में फिल्‍म ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें