अजय के पास समय की कमी,प्रभुदेवा ने रोकी ”एक्शन जैक्सन” की शूटिंग

मुंबई:कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा ने अपनी फिल्‍म ‘एक्शन जैक्सन’ की शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मुख्‍य किरदार निभा रहे अभिनेता अजय देवगन के पास समय की कमी होने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. फिल्म की शूटिंग जुलाई के बाद शुरु होगी. गौरतलब है कि अजय इनदिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 12:12 PM

मुंबई:कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा ने अपनी फिल्‍म ‘एक्शन जैक्सन’ की शूटिंग फिलहाल स्थगित कर दी है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मुख्‍य किरदार निभा रहे अभिनेता अजय देवगन के पास समय की कमी होने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. फिल्म की शूटिंग जुलाई के बाद शुरु होगी.

गौरतलब है कि अजय इनदिनों ‘सिंघम रिटर्न्स ‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूत्रों के अनुसार अजय ने इसी तरह से फिल्मों के प्रदर्शन की योजना बनाई थी. वह चाहते हैं कि ‘सिंघम रिटर्न्सम’ पहले रिलीज हो. ‘ऐक्शन जैक्सन’ का शेष क्लाइमैक्स अब मानसून में पूरा होगा. इधर, प्रभुदेवा इस बात से चिंता में पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल क्लाइमैक्स है और इसके लिए काफी सारे कलाकारों, कर्मचारियों, पैसे और मेहनत की जरूरत है.

जुलाई में बारिश शुरू हो जाती है, तो मैं बस दुआ कर रहा हूं कि कुछ भी गलत न हो. साथ ही प्रभुदेवा यह भी चाहते हैं कि जुलाई में होने वाली क्लाइमैक्स की शूटिंग हैदराबाद में हो जबकि, फिल्म के निर्माता शूटिंग फिल्मसिटी में ही पूरा करने पर जोर दे रहे हैं. प्रभुदेवा ने कहा कि शूटिंग जुलाई के लिए टालने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि अजय ‘सिंघम रिटर्न्सव’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

लेकिन मुझे भरोसा है कि सब कुछ सही होगा. मैं पहली बार अजय देवगन के साथ काम कर रहा हूं और आपको बता सकता हूं कि यह बेहद खास फिल्म होगी. उन्होंने आगे कहा कि ‘ऐक्शन जैक्सन’ में अजय के शानदार ऐक्शन ही सिर्फ खास बात नहीं हैं, बल्कि उन्होंने हास्य अभिनय भी किया है, जो धमाल मचा देगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म कब रिलीज होगी, लेकिन अजय के फैंस काफी खुश होंगे.

Next Article

Exit mobile version