1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म ‘83’ में दिखेंगे रणवीर, निभायेंगे कपिल देव का किरदार

रणवीर सिंह के पास इन दिनों फिल्मों की भरमार है. फिलहाल वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आयेंगी. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि रणवीर सिंह के दिल के बेहद करीब उनकी एक खास फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 8:31 AM

रणवीर सिंह के पास इन दिनों फिल्मों की भरमार है. फिलहाल वे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आयेंगी. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि रणवीर सिंह के दिल के बेहद करीब उनकी एक खास फिल्म है, उस फिल्म का नाम है ‘83’. इसी फिल्म में रणवीर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

इस फिल्म का खुलासा तो बहुत पहले ही किया जा चुका है लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म को 10 अप्रैल 2020 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा.

जब फिल्म का ऐलान किया गया था तो ये कहा गया था कि ये फिल्म कपिल देव की बायोपिक होगी लेकिन कुछ समय पहले कपिल देव ने खुद ही इस बात की जानकारी दी थी कि ये उनकी बायोपिक फिल्म नहीं है बल्कि ये 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में जैसा मेरा किरदार, वैसे ही बाकी खिलाड़ियों का किरदार भी होगा.

इस फिल्म की कास्टिंग और स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है. इन दोनों काम के कम्पलीट होने के बाद ही शूटिंग शुरू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version