नयी दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में प्रवासी मजदूर का किरदार कर भावुक हो गए.तीस वर्षीय अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म ने मुम्बई और दिल्ली जैसे शहरों में हाशिये पर जीवन जी रहे गरीब प्रवासियों की दुर्दशा के प्रति उनकी आंखे खोल दी. यह फिल्म राजस्थान के एक गरीब परिवार की कहानी है जो बेहतर जिंदगी की आस में मुम्बई आ जाता है. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है. उसका निर्देशन मेहता ने किया है.
राजकुमार ने कहा, ‘‘फिल्म और उसके किरदारों ने उन पर गहरा असर छोडा. उनके प्रवासी मजदूर) जैसे लोग हमारे आसपास ही रहते हैं लेकिन हम उनका संज्ञान नहीं लेते. अब मैंने सडकों पर ऐसे लोगों का संज्ञान लेना शुरु किया है. मैं उनकी बहुत ज्यादा मदद तो नहीं कर सकता लेकिन मैं उनसे मिलता हूं और कहता हूं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.’’