इतने करोड़ लेकर संजय दत्त ने दी ”संजू” बनाने की इजाजत! जानें
संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर ने उनकी भूमिका निभाई है. 29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ ने अपनी कमाई से पिछले कई […]
संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर ने उनकी भूमिका निभाई है. 29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ ने अपनी कमाई से पिछले कई रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त भी कर दिया है. अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने की इजाजत देने के लिए संजय दत्त ने भी करोडों की फीस ली है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए 9-10 करोड़ रुपये और फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा लिया है. इसके बाद ही संजय ने अपनी कहानी फिल्म के लिए हिरानी को सुनाई.
यहां भी पढ़ें : संजू : पत्रकार बलजीत परमार ने ऐसे किया था संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा
फिल्म की शर्तों के अनुसार सिर्फ वही बातें ‘संजू’ में दिखाई जाएंगी जो संजय चाहेंगे. जिन किरदारों और घटनाओं को संजय नहीं चाहेंगे उन्हें फिल्म में नहीं दिखाया जायेगा. यही कारण है कि संजय के जीवन में आई महिलाओं के नाम फिल्म में नहीं दिखाये गये हैं. उनकी प्रेमिकाओं को भी इससे अलग रखा गया.
संजय दत्त की बायोपिक के बारे में बात करते हुए हिरानी ने इंडिया टुडे को बताया,’ हम अच्छी कहानियों की तलाश में रहते हैं. अच्छे कंटेट के लालच ने हमें इस कहानी तक पहुंचाया.’
यहां भी पढ़ें : संजय दत्त के बार-बार कहने पर भी उनकी बात नहीं मान रहे सलमान खान!
बता दें कि फिल्म में रणबीर और विक्की कौशल की खूब तारीफ हो रही है. विक्की ने फिल्म में संजय दत्त के दोस्त परेश घिरानी का रोल निभाया है. परेश रावल ने सुनील दत्त, मनीषा कोईराला ने नरगिस दत्त और दीया मिर्जा ने मान्यता दत्त का किरदार निभाया है.