”भारत” के बाद प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, तैयारी शुरू
प्रियंका चोपड़ा पिछले 2 सालों से बॉलीवुड से गायब हैं. वे दो साल से अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ को लेकर बिजी थीं. अब वे सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. लेकिन इस बीच ‘भारत’ के अलावा एक और प्रोजेक्ट प्रियंका के हाथ लग गया है. इस फिल्म […]
प्रियंका चोपड़ा पिछले 2 सालों से बॉलीवुड से गायब हैं. वे दो साल से अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ को लेकर बिजी थीं. अब वे सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. लेकिन इस बीच ‘भारत’ के अलावा एक और प्रोजेक्ट प्रियंका के हाथ लग गया है. इस फिल्म का नाम ‘द स्काई इज पिंक’ है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ड्राफ्ट की तसवीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है- तैयारी शुरू हो गई. #hindimovie.
दरअसल यह उनके स्क्रिप्ट की कॉपी है जिसपर लिखा हुआ है,’ लेखक-सोनाली बोस, हिंदी डायलॉग- जूही चतुर्वेदी.’ इसके साथ ही प्रियंका ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट का भी खुलासा कर दिया है.
प्रियंका ने फिल्म ‘बेवॉच’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन अब वो अब भारत लौट आई हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका इसी महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. प्रियंका और सलमान लंबे समय बाद एकसाथ नजर आनेवाली है. इस फिल्म को सलमान की बेहद अहम फिल्म बताया जा रहा है.
पिछले कुछ समय से प्रियंका, अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों निक प्रियंका के साथ भारत आये थे. यहां वे प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से मिले थे. दोनों यहां मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों ब्राजील रवाना हो गये थे. ब्राजील में निक का कॉन्सर्ट था.