Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:11 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

किजी और मैनी की लव स्टोरी का गवाह बनेगा जमशेदपुर, सुशांत सिंह ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

Advertisement

-अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री संजना ने शुरू की फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर : फॉक्स स्टार स्टूडियो की फिल्म ‘किजी और मैनी’ की सोमवार से शहर में शूटिंग शुरू हो गयी. इस फिल्म में किरदार के तौर पर एमएस धोनी पर फिल्म बनाकर देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिने स्टार सुशांत सिंह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

-अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री संजना ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

जमशेदपुर : फॉक्स स्टार स्टूडियो की फिल्म ‘किजी और मैनी’ की सोमवार से शहर में शूटिंग शुरू हो गयी. इस फिल्म में किरदार के तौर पर एमएस धोनी पर फिल्म बनाकर देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत हैं जबकि उनके साथ लीड रोल में संजना संघी हैं. ये दोनों शहर पहुंच चुके हैं और कदमा सोनारी लिंक रोड में इनकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. कदमा के दिंदली इंक्लेव के एक मकान को टाटा स्टील की ओर से इस शूटिंग के लिए दिया गया है, जिसमें सोमवार से शुटिंग शुरू भी हो गयी. कदमा और सोनारी लिंक रोड में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों के बीच भी शूटिंग हुई.

अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बारिश की शूटिंग भी की गयी. सोमवार को शूटिंग सुबह पांच बजे ही शुरू हुई. निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने मीडिया को बताया कि पहला शूट उन्होंने संजना पर किया जो किजी की भूमिका में है. शूट के दौरान संजना अपने घर पर अपने माता-पिता के साथ दिखायी गयी है. मुकेश ने कहा कि शूटिंग के पहले शायद ही उन्होंने अच्छी तरह नींद ली है. मुख्यपात्रों के चयन के बाद इस फिल्म का नाम किजी ओर मैनी रखा गया. शूटिंग के पहले दिन सुशांत सिंह राजपूत के दांत में दर्द हो गया, जिस कारण वे शूट में ज्यादा देर नहीं रह पाये. हालांकि, मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही संजना संघी ने फिल्म के कई पार्ट को शूट किया. बताया जाता है कि करीब 40 दिनों तक शहर में शूटिंग होगी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शूटिंग को देखने के लिए कदमा सोनारी लिंक रोड में काफी भीड़ लग गयी थी, जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

सुशांत सिंह ने ‘सोनचिरैया’ के लिए धरा डकैतों वाला लुक, यूजर्स ने कहा – गब्‍बर वाला लुक…

टीएमएच प्राइम में डेंटिस्ट से दिखाने पहुंचे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत बिष्टुपुर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. देर शाम को सुशांत सिंह राजपूत अपने दांत को दिखाने के लिए टीएमएच प्राइम में गये. उन्होंने टीएमएच के ओपीडी में चलने वाले प्राइम में कमरा नंबर 227 में दंत चिकित्सक डॉ रामा शंकर से अपना इलाज कराया. करीब आधे घंटे तक वे टीएमएच के ओपीडी में रहे. इस दरौन सुरक्षाकर्मियों को वहां भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

निर्देशक मुकेश छाबड़ा और अभिनेत्री संजना फिल्म से कर रहे डेब्यू

सुशांत की यह फिल्म अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपने निर्देशन के करियर की शुरुआत करेंगे. इस फिल्म में सुशांत के साथ लीड रोल में संजना संघी नजर आएंगी. संजना एक तरह से इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी. इससे पहले संजना ‘रॉकस्टार’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘फुकरे’ में छोटी भूमिकाएं कर चुकीं हैं, वे पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में एआर रहमान संगीत देंगे. फिल्म के जारी पोस्टर में सुशांत और संजना एक बस की छत पर आराम से बैठे हैं. सुशांत ने रजनीकांत का मुखौटा पहना है. पिछले दिनों सुशांत ने बताया था कि उन्होंने मुकेश छाबड़ा को कहा था कि जब भी वह कोई फिल्म खुद निर्देशित करें और उन्हें लगे कि वह उस फिल्म के लिए फिट बैठते हों, तो अपने साथ काम करने का मौका जरूर दें. मुकेश छाबड़ा ने ही सुशांत को ‘काई पो चे’ में ही कास्ट किया था. जिससे सुशांत ने बॉलीवुड में पदार्पण किया था. सुशांत ने हाल ही में अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ और अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग पूरी की है. मुकेश काफी समय से सुशांत की डेट्स का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ.

सुशांत ने कहा, ‘मेंरे और मुकेश के बीच अच्छी समझ है. उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म दी थी और मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उनकी फिल्म में जरूर एक्टिंग करूंगा. यह पहली फिल्म है, जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े एक्सेप्ट किया है क्योंकि मैं जानता हूं कि मुकेश एक शानदार डायरेक्टर हैं. और अब जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है, मुझे अपने फैसले पर खुशी है.’ मुकेश छाबड़ा अनुराग कश्यप की ज्यादातर फिल्मों में कास्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं. मुकेश छाबड़ा ने अनुराग की फिल्में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘रमन राघव 2.0’ में बतौर एक्टर भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें