जमशेदपुर : फिल्म की कहानी स्मॉल टाउन की ही कहानी है. साथ ही मुकेश चाहते थे कि फिल्म के लिए उन्हें जिस तरह का माहौल चाहिए. इस शहर में उन्हें यह मिल रहा है. किजी और मैनी फिल्म में लीड किरदारों के नाम हैं. फिल्म में किजी का किरदार संजना निभा रही हैं. अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा ‘फॉल्ट इन आवर स्टार’ जॉन ग्रीन की किताब है, जो वर्ष 2012 की बेस्टसेलिंग नॉवेल है. यह दो कैंसर पेसेंट के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है.
बाद में इस किताब पर 2014 में हॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है. जिसे जोस बून ने निर्देशित किया था और 20th सेंचुरी फॉक्स निर्माता था. इसमें शैलीन वूडली ओर एंसेल एल्गोर्ट ने मुख्य भूमिका निभायी थी. कहानी के अनुसार एक 16 साल की लड़की को कैंसर हो जाता है और उसके माता-पिता उसे कैंसर पीड़ितों की मदद करने वाली संस्था में जाने के लिए दबाव देते हैं. वह लड़की जब वहां पहुंचती है, तो वहां उसकी मुलाकात एक ऐसे युवक से होती है, जिसके पैरों में बोन कैंसर होता है, उन दोनों में प्यार हो जाता है. मुकेश बताते हैं कि चूंकि फिल्म की कहानी कैंसर जैसे गंभीर विषय पर है तो ऐसा लग सकता है कि यह काफी भारी-भरकम और गहरायी भरी होगी.
लेकिन हमने इसे एक सुंदर प्रेम कहानी के तौर पर पेश करने की कोशिश की है, जो कि दोनों मुख्यपात्रों के बीच बहुत ही सहजता से चलती है. मैंने इसे जितना संभव हो सका, उतना सरल बनाने की कोशिश की है, इसलिए टाइटल का नाम भी हमने हल्का-फुल्का रखा, जो बंटी और बबली की तरह किसी तुकबंदी की तरह लगे. यह पूछे जाने पर कि किजी नाम भारत में कॉमन नहीं है, मुकेश बताते हैं कि उन्होंने यह नाम अफ्रीका से लिया है, जो कि उनके मुख्य महिला किरदार पर फिट बैठता है. दूसरी ओर मैनी कोई देश में अनजाना नाम नही है, पर साथ ही यह चौंकाता भी है. फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि इसके मुख्य कलाकारों के बीच आपसी तालमेल उतना ही मजेदार रहा होगा जैसा जादू इसकी मूल फिल्म के मुख्य कलाकारों ने बिखेरा था.
सुशांत सिंह ने ‘सोनचिरैया’ के लिए धरा डकैतों वाला लुक, यूजर्स ने कहा – गब्बर वाला लुक…
फिल्म के लिए जमशेदपुर का लोकेशन बिल्कुल उपयुक्त : मुकेश
निर्देशक मुकेश छाबड़ा के अनुसार उन्होंने जमशेदपुर इलाका इसलिए चुना, क्योंकि उन्होंने इम्तियाज अली और आर माधवन से इस जगह के बारे में काफी कुछ सुन रखा था चूंकि दोनों वहीं से संबंध रखते हैं. फिर फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी थी, जिसके अनुसार फिल्म के लिए यह लोकेशन बिल्कुल उपयुक्त था. इसलिए उन्होंने तय किया कि वह इसी जगह पर अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे. मुकेश बताते हैं कि यह शहर पूरे देश के लोगों को खुशी-खुशी स्वागत करता है, और उन्हें यहां बसाता है. इसलिए यहां आपको साउथ इंडियन के बगल में बंगाली परिवार मिल जायेगा. यह संभव है कि पारसी और बिहारी परिवार एक-दूसरे के पड़ोसी हों. मुझे ऐसा ही छोटा शहर चाहिए था. मैं यहां जब रेकी के लिए आया था, तो पहली नजर में ही मैं जान गया कि यही वह जगह है, जहां मेरी फिल्म की प्रेम कहानी परवान चढ़ सकती है.