शॉर्ट फिल्म “ककक किरण” का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार

नयी दिल्ली : ‘काश’ और ‘सांझ’ जैसी सफल शॉर्ट फिल्म के बाद फिल्मेनिया इंटरटेनमेंट की चौथी फिल्म "ककक किरण" का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर आये कमेंट से यह पता चलता है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शॉर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 3:10 PM

नयी दिल्ली : ‘काश’ और ‘सांझ’ जैसी सफल शॉर्ट फिल्म के बाद फिल्मेनिया इंटरटेनमेंट की चौथी फिल्म "ककक किरण" का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर आये कमेंट से यह पता चलता है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण एनआरएआई प्रोडक्शन के सहयोग हुआ है. निर्देशक गौरव की यह फिल्म एक साइको सस्पेंस मूवी है.

बता दें कि मूल रूप से मोतिहारी बिहार के रहने वाले निर्देशक गौरव ने इससे पहले सामाजिक मुद्दों पर आधारित शॉर्ट फिल्म काश, सांझ व घुटन का निर्माण किया था जिसे फिल्म महोत्सवों में भी काफी सराहना मिली थी. किरण एक ऐसे साइको युवा की कहानी है जो एकतरफा प्यार में पड़कर लड़की और उसके घरवालों को परेशान करने लगता है. अपना प्यार पाने की खातिर वो कई खतरनाक कदम भी उठाता है.
साइको सस्पेंस आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका बॉलीवुड अभिनेता आलोक पांडेय ने निभाई है. आलोक इससे पहले प्रेम रतन धन पायो, एम एस धौनी व लखनऊ सेंट्रल जैसी फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं.
इसके साथ दीक्षा गोस्वामी, राकेश चौधरी, नलिन सिंह और क्षितिज मोहन हैं. फिल्म के डीओपी जीत दास व सिनेमेटोग्राफर सुमित ठक्कर और मनोज मेहरा है. असिस्टेंट डायरेक्टर डायरेक्टर्स की टीम में कुंदन कुमार, काजल, कुंतल, उषा व अमित हैं. फिल्म फिल्मेनिया एंटरटेनमेंट के YouTube चैनल पर रिलीज होगी

Next Article

Exit mobile version