बोलीं सनी लियोन- मैं बकवास बातों पर ध्यान नहीं देती
मुंबई : पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उनका नाम कई विवादों में घसीटा जाता है वह शायद आसान निशाना हो सकती हैं लेकिन ‘ पीड़ित’ नहीं….यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों में अदाकारा की कई नृत्य प्रस्तुतियां रद्द की गयी यही नहीं सनी […]
मुंबई : पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि उनका नाम कई विवादों में घसीटा जाता है वह शायद आसान निशाना हो सकती हैं लेकिन ‘ पीड़ित’ नहीं….यहां चर्चा कर दें कि पिछले कुछ दिनों में अदाकारा की कई नृत्य प्रस्तुतियां रद्द की गयी यही नहीं सनी लियोन पर कुछ राजनेताओं ने भद्दी टिप्पणियां भी की थी.
‘करनजीत कौर’ की लांचिंग पर सनी लियोनी कह गयी दिल की यह बात, आप भी जानें…
खुद को पीड़ित समझने के सवाल पर सनी ने कहा कि मैं खुद को पीड़ित की तरह नहीं देखती लेकिन मैं शायद आसान निशाना बन जाती हूं… मुझे लगता है कि लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, जो वे कहना चाहते हैं , जब वे कहना चाहते हैं, जैसे वे कहना चाहते हैं, चाहे वह सही हो या गलत यह उनकी पसंद और नैतिकता है.
ये क्या! पति और बेटी के साथ बोल्ड तसवीर पर सनी लियोन को लोगों ने किया ट्रोल, जानें पूरी खबर
‘सनी ऊर्फ करनजीत कौर ने पत्रकारों से कहा कि ज्यादातर बातों पर मैं ध्यान नहीं देती क्योंकि वह सब बकवास है.
आगे सनी ने कहा कि कई बार मैं इससे परेशान भी हो जाती हूं. क्या मुझे इससे दुख पहुंचता है? नहीं , यह क्षुब्ध करने वाला है. सनी लियोन ने यह बयान अपने जीवन पर आधारित वेब सीरिज ‘करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन के लॉन्च पर दिया.