22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Race 3 Vs Sanju: 300 करोड़ के पार हुई सलमान खान की ”रेस 3”, लेकिन ”संजू” के आगे निकला दम

सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन खराब रिव्‍यू और ऑनलाइन लीक होने का खामियाजा फिल्‍म को भुगतना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि फिल्‍म ने दूसरे हफ्ते ही दम तोड़ दिया. लेकिन धीरे-धीरे ही सही ‘रेस 3’ 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. दूसरी […]

सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन खराब रिव्‍यू और ऑनलाइन लीक होने का खामियाजा फिल्‍म को भुगतना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि फिल्‍म ने दूसरे हफ्ते ही दम तोड़ दिया. लेकिन धीरे-धीरे ही सही ‘रेस 3’ 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. दूसरी तरफ रणबीर कपूर की ‘संजू’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. वहीं ‘संजू’ की कमाई पर काबू कर पाना मुश्किल हो गया है.

बॉक्‍स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की एक्‍शन से भरपूर ‘रेस 3’ ने 24 दिनों में 303 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है. रेस 3 की कमाई पर संजू ने असर डाला है.

जहां सलमान खान की फिल्‍म सिर्फ 303 करोड़ का बिजनेस कर पाई, वहीं रणबीर कपूर की बायोपिक ने महज 11 दिनों में 460 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड बिजनेस किया है. वैसे यह फिल्‍म इस साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बनकर उभरी है लेकिन यह फिल्‍म पद्मावत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर स्‍टारर पद्मावत ने 546 का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया था.

एक नजर साल 2018 की टॉप-10 वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन करनेवाली फिल्‍मों पर…

1. पद्मावत – 546 करोड़

2. संजू – 460 करोड़ (11 दिन)

3. रेस 3 – 303 करोड़ (24 दिन)

4. बागी 2- 249 करोड़

5. राजी – 192 करोड़

6. सोनू के टीटू की स्‍वीटी- 149 करोड़

7. रेड – 145 करोड़

8. वीरे दी वेडिंग – 134 करोड़

9. पैडमैन – 124 करोड़

10. परमाणु- द स्‍टोरी ऑफ पोखरण – 91 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें