ओशो का किरदार निभा सकते हैं आमिर खान, पहले दिया था ये तर्क

आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘ठग्‍सऑफ हिंदुस्‍तान’ को लेकर बिजी है. लेकिन इसके साथ-साथ वे अपने अगले प्रोजेक्‍ट पर भी नजर रखे हुए हैं. आमिर अब करण जौहर के एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा बन सकते हैं. यह आध्यात्मिक गुरु ओशो की बायोपिक है.आमिर ने पहले ओशो का किरदार निभाने से मना कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 2:20 PM

आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘ठग्‍सऑफ हिंदुस्‍तान’ को लेकर बिजी है. लेकिन इसके साथ-साथ वे अपने अगले प्रोजेक्‍ट पर भी नजर रखे हुए हैं. आमिर अब करण जौहर के एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा बन सकते हैं. यह आध्यात्मिक गुरु ओशो की बायोपिक है.आमिर ने पहले ओशो का किरदार निभाने से मना कर दिया था. उनका तर्क था कि वो इस रोल के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. लेकिन एक बार फिर आमिर ने इस रोल के प्रति रुचि दिखाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर को फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पसंद है और उन्‍होंने इसके लिए टेस्‍ट लुक देना भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में उनका लुक 4 बार बदलेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट से अपने ट्रांसफार्मेशन को लेकर भी सलाह ले रहे हैं. आमिर को इस किरदार के लिए फिल्‍म के एक भाग में आधा गंजा दिखना होगा.

पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ आमिर खान बेहद उत्‍साहित है कि उनके पास ऐसी स्क्रिप्‍ट आई है. उन्‍होंने हां कह दी है और जल्‍द ही इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे. ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान के दौरान उनका बदला हुआ लुक भी सामने आ सकता है.’

एक अन्‍य सूत्र के अनुसार, एक ही इंडस्‍ट्री में रहने के बावजूद करण जौहर और आमिर ने साथ में कभी काम नहीं किया है. ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान के बाद इस फिल्‍म की घोषणा की जा सकती है.’

Next Article

Exit mobile version