चर्चित टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर के बाद से पूरी टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी इस खबर को सुनने के बाद बेहद दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कवि कुमार आजाद के साथ एक तसवीर शेयर की है.
वरुण ने तसवीर शेश्र करते हुए लिखा,’ उनके साथ काम करना शानदार था…वो काफी खुशमिजाज इंसान थे.’ बता दें कि वरुण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए तारक मेहता का उलटा चश्मा में जा चुके हैं.
कवि कुमार आजाद इस सीरीयल से पहले बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके थे. वे फिल्म ‘मेला (2000)’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे. हालांकि उन्हें असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. कवि कुमार सिर्फ अभिनेता ही नहीं एक कवि भी थे.जब वे एक्टिंग में मशगूल नहीं होते तो कविताएं लिखा करते थे. ऑडियंस में खासकर बच्चों में वे खासा लोकप्रिय थे.
सदमे में दिलीप जोशी
दिलीप जोशी (जेठालाल) ने दुख प्रकट करते हुए कहा,’ ये खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं और सदमे में हूं. मैं फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हूं. जब यह घटना हुई, मुझे मेरे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे. मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं.’ उन्होंने डॉक्टर हाथी को शो ‘तारक मेहता’ को लॉफिंग बुद्धा बताया और कहा कि वे एक शानदार इंसान थे.
खुद को संभाल नहीं पा रही दयाबेन
दिशा वकानी (दयाबेन) ने डॉ. हाथी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए TOI से कहा,’ मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हूं कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. यह शॉकिंग से परे है. वे काफी अच्छे इंसान थे. जैसे वे ऑनस्क्रीन थे वैसे ही ऑफस्क्रीन भी थे. उन्हें खाना और खिलाना बेहद पसंद था. मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वे खासतौर पर मेरे लिए गुलाब जामुन लाते थे. जबसे यह खबर पता लगी है मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूं. ये और भी ज्यादा शॉकिंग है क्योंकि उनकी सेहत सही थी.’