जाह्नवी ने पूरी की मां श्रीदेवी की ख्वाहिश, जानें क्या है मामला

मुंबई : फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत करने वालीं हैं. पिछले दिनों जाह्नवी अपने पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंची थी. दरअसल, जाह्नवी अपनी फिल्म की रिलीज के वक़्त भी बालाजी के मंदिर जायेंगी. ये तय उनकी मां श्रीदेवी ने फिल्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 8:31 AM

मुंबई : फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर हिंदी फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत करने वालीं हैं. पिछले दिनों जाह्नवी अपने पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंची थी. दरअसल, जाह्नवी अपनी फिल्म की रिलीज के वक़्त भी बालाजी के मंदिर जायेंगी. ये तय उनकी मां श्रीदेवी ने फिल्म के पहले दिन की शूटिंग में ही कर लिया था. जाह्नवी लॉन्चिंग फिल्म से मां श्रीदेवी की ढेरों आशाएं थी.

‘धड़क’ की रिलीज से पहले जाह्नवी को आयी मां श्रीदेवी की याद, बतायी यह ख्वाहिश
वह अपनी बेटी की लॉन्चिंग को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी. यही वजह है कि श्रीदेवी ने पहले ही तय कर लिया था कि उनकी बेटी की फ़िल्म धड़क जब रिलीज होगी वो तिरुपति मंदिर भगवान से आर्शीवाद लेने के लिए जाह्नवी को ले जायेंगी. श्रीदेवी अब नहीं हैं लेकिन बेटी जाह्नवी मां की इस खवाइश को पूरा किया.

‘धड़क’ सांग : बालकनी पर जमकर नाचीं जाह्नवी, ‘झिंगाट’ के लिए बोल्ड हुईं श्रीदेवी की बेटी, देखें वीडियो

जाह्नवी बताती है कि ममा चाहती थी कि मैं अपनी फिल्म की रिलीज के वक़्त तिरूपति जाऊं. रिलीज के दिन भी शायद मैं प्रोमशन में व्यस्त रहूं इसलिए बीच में मिले दो दिनों के ब्रेक में मैं तिरुपति चली गयी.

Next Article

Exit mobile version